12 वीं के बाद करियर में क्या करें ?

12 वीं के बाद करियर में क्या करें ? 

’12वीं के बाद क्या?’ 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की  के बीच एक आम सवाल है। हर साल भारत और विदेशों में लाखों छात्रों के सामने प्रश्न आते हैं। करियर की संभावनाओं, नौकरी के अवसरों और हां, उनके जुनून, उनकी पसंद को लेकर उनके बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। काउंसलर का कहना है कि भारत में उपलब्ध पाठ्यक्रमों और उनके करियर की संभावनाओं के बारे में उचित जानकारी की कमी कहीं न कहीं जिम्मेदार है। विज्ञान (साइंस), वाणिज्य और कला ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं जिनमें छात्र 12 वीं के बाद आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम ढूंढ सकते हैं।

किसी भी स्टूडेंट के लिए पाठ्यक्रम (कोर्स) चुनना कभी भी आसान विकल्प नहीं होगा बल्कि यह छात्रों के लिए एक अत्यधिक प्रेरक (motivate ) विकल्प होना चाहिए। रुचियां (interest), प्रेरणा (motivation ) और लक्ष्य (goal ) ऐसे प्रमुख कारक हैं जिन पर छात्रों को 12वीं के बाद भारत में उपलब्ध पाठ्यक्रमों (courses ) श्रेणी में से एक पाठ्यक्रम (course ) चयन करते समय विचार करना चाहिए। छात्र इंजीनियरिंग  (Engineering), आर्किटेक्चर (Architecture), डिजाइन (Design ), लॉ (Law) , एप्लाइड साइंस (Applied Science) , बिजनेस स्टडीज (Business Studies) , मैनेजमेंट (Management), बिहेवियरल एंड सोशल साइंसेज (Behavioral and Social Sciences), इकोनॉमिक्स (Economics), मीडिया (Media) , ह्यूमैनिटीज (Humanities), और बहुत कुछ सहित शीर्ष डोमेन से एक कोर्स चुन सकते हैं।

नीचे दी गई उपरोक्त तीन धाराओं (stream ) में पाठ्यक्रमों (courses) की सूची है जो छात्रों को 12th पास करने के बाद उनकी रुचि (interest) के अनुसार एक अच्छा करियर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी –

 

12 वीं के बाद आर्ट्स (Art) में उपलब्ध कोर्स (Courses available in Arts after 12th)

जो स्टूडेंट्स सोचते हैं कि अगर वे आर्ट्स स्ट्रीम (Art ) चुनते हैं, तो उनके पास साइंस (science ) और कॉमर्स (commerce ) की तुलना में करियर के कम अवसर होंगे, लेकिन आर्ट्स (Art ) से 12वीं करने के बाद ऐसे कोर्सेज की लिस्ट है जो आपको करियर के अच्छे अवसर प्रदान करेंगे।

  • बीबीए- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA- Bachelor of Business Administration)
  • बीएमएस- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंस (BMS- Bachelor of Management Science)
  • इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स- बीए + एलएल.बी (Integrated Law Course- BA + LL.B)
  • BJMC- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC- Bachelor of Journalism and Mass Communication)
  • बीएफडी- बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (BFD- Bachelor of Fashion Designing)
  • बीएसडब्ल्यू- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW- Bachelor of Social Work)
  • बीबीएस- बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (BBS- Bachelor of Business Studies)
  • BTTM- बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (BTTM- Bachelor of Travel and Tourism Management
    aviation course)
  • बीएससी- इंटीरियर डिजाइन (BSc- Interior Design)
  • बीएससी- आतिथ्य और होटल प्रशासन (BSc- Hospitality and Hotel Administration)
  • डिजाइन में स्नातक (बी डिजाइन) (Bachelor in Design (B Design)
  • बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (Bachelor of Performing Arts)
  • इतिहास में बीए (BA in History)12वीं के बाद साइंस में उपलब्ध कोर्स (Courses available in Science after 12th)

12 वीं के बाद साइंस (Science) में उपलब्ध कोर्स (Courses available in science after 12th)

साइंस स्ट्रीम (Science Stream ) से 12वीं पास करने के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कई तरह के विकल्प (option ) उपलब्ध हैं। जिन छात्रों की टेक्निकल (Technical ) सीखने में रुचि (interest ) है, वे इंजीनियरिंग कोर्स चुन सकते हैं, और भी बहुत ऑप्शन है जिनको हम आगे देखेंगे। अभी हम बात करते है , जिसे सबसे ज्यादा लोग 12th के बाद चुनते है ,उन कोर्सो के बारे में –

1. इंजीनियरिंग (Engineering)-

इंजीनियरिंग एक प्रोफेशनल कोर्स हैं। 12th पास करने के बाद लगभग हर स्टूडेंट इंजीनियरिंग की तरफ ही जाता है। इंजीनियरिंग  छात्रों के लिए जॉब के भी बहुत सारे अवसर खुल जाते है। वैसे तो इंजीनियरिंग में बहुत सारे ब्रांचेस है , पर कुछ ऐसे भी है जो हमें भविष्य के लिए अच्छा करियर और आगे बढ़ने में मदद भी करते है। आइये जानते है कुछ कोर्सेज के बारे में –

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
  • मैकेनिकल में इंजीनियरिंग (Engineering in Mechanical)
  • इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार में इंजीनियरिंग (Engineering in Electronic and Telecommunication)
  • इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग (Engineering in Electrical)
  • सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering in Civil Engineering)
  • सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग (Engineering in information Technology)

2. मेडिकल (Medical) –

इंजीनियरिंग के बाद मेडिकल भी दूसरा अच्छा ऑप्शन है। 12 के बाद जो स्टूडेंट साइंस से है वो मेडिकल क्षेत्र में जाकर अपना करियर बना सकते है। अगर साधारण शब्दों में कहे तो जिन लोगो का सपना 12th के बाद डॉक्टर बनने का होता है, उनके लिए 12th के बाद मेडिकल ही करियर विकल्प के रूप में चुनना चाहिए।इसके अलावा आप कुछ अन्य कोर्सेज भी हैं , जिसमें आप जा सकते है जैसे क़ि

  • दंत चिकित्सा (Dentistry)
  • फार्मेसी (Pharmacy)
  • भौतिक चिकित्सा (Physiotherapy)
  • कृषि (Agricultural)
  • विज्ञान (Science)
  • जीव विज्ञानं (Zoology)

12th के बाद कुछ अन्य कोर्सो की लिस्ट नीचे दी गयी है उनमे से भी आप कुछ कोर्स सेलेक्ट कर सकते है –

  • बीई/बी.टेक- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BE/B.Tech- Bachelor of Technology)
  • बी.आर्क- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch- Bachelor of Architecture)
  • बीसीए- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA- Bachelor of Computer Application )
    बीएससी- सूचना प्रौद्योगिकी (BSc- Information Technology)
  • बीएससी- नर्सिंग (BSc- Nursing)
  • बीफार्मा- बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharm- Bachelor of Pharmacy)
  • बीएससी- इंटीरियर डिजाइन ( BSc- Interior Design)
  • बीडीएस- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS- Bachelor of Dental Surgery)
  • एनिमेशन, ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया (Animation, Graphics and Multimedia)
  • बीएससी – पोषण और आहार विज्ञान (BSc – Nutrition and Dietetics)
  • बीएससी गणित (BSc Mathematics)
  • बीपीटी- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT- Bachelor of Physiotherapy)
  • बीएससी- एप्लाइड जियोलॉजी (BSc- Applied Geology)
  • बीएससी- भौतिकी (BSc- Physics)
  • बीए/बी.एससी. उदार कलाएं (BA/B.Sc. liberal arts)
  • बीएससी रसायन शास्त्र (Bsc Chemistry)

12वीं के बाद कॉमर्स (Commerce) में उपलब्ध कोर्स (Courses available in commerce after 12th)

जो छात्र वित्तीय (Finance ) और प्रबंधन (Management ) के बारे में सीखना चाहते हैं, वे 12 वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम (commerce stream) विकल्प चुन सकते हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए गणित एक वैकल्पिक विषय है, इसलिए जिन छात्रों की रुचि गणित में है लेकिन वे साइंस स्ट्रीम (science stream) में नहीं जाना चाहते हैं, वे गणित के साथ कॉमर्स ले सकते हैं-

  • बीकॉम- बैचलर ऑफ कॉमर्स (Com- Bachelor of Commerce)
  • बीबीए- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • बीकॉम (ऑनर्स।)
  • अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स)
  • इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम- बीकॉम एलएलबी।
  • इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम- बीबीए एलएलबी

विज्ञान (science) , वाणिज्य (commerce ) और कला (Art ) के कोर्सो के अलावा, 12वीं के बाद करने के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (professional courses) की भी एक लिस्ट नीचे दी हुई हैं –

  • सीए- चार्टर्ड अकाउंटेंसी ((CA – Chartered Accountancy)
  • सीएस- कंपनी सचिव (CS- Company Secretary)
  •  विदेशी भाषा में स्नातक (Bachelor in Foreign Language)
  •  डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Diploma Courses)
  • उन्नत डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Advanced Diploma Courses)
  • प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate Courses)

आशा है आपको मेरी बताये गए ऑप्शन से कुछ मदद जरूर मिलेगी। बताये गए ऑप्शन्स से निश्चित ही आपकी कुछ चिंता काम हुई होगी 12 वीं के बाद करियर में क्या करें से लेकर।

फ्री कंप्यूटर क्लास के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। सब्सक्राइब करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.youtube.com

फ्री कंप्यूटर कोर्सेज वेबसाइट-

technicalinstitutions.com

नौकरी में क्या क्या ओप्शन्स है यह जानने क लिए दिए गये लिंक पर क्लिक अवशय करें –

  10वीं के बाद नौकरी के क्या क्या ऑप्शन है ?

 

 

 

 

1 thought on “12 वीं के बाद करियर में क्या करें ?”

Leave a Comment