10वीं के बाद नौकरी के क्या क्या ऑप्शन है ? -

  10वीं के बाद नौकरी के क्या क्या ऑप्शन है ?

  10वीं के बाद नौकरी

क्या आप भी 10वीं पास है ? क्या आप भी एक सुरक्षित जॉब चाहते है ? यदि हाँ , तो यह ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। यहाँ मैंने आपको कुछ लिस्ट दी है जिसमे बताया है 10वीं के बाद नौकरी के कौन कौन से अवसर है।

इसके अलावा मैंने इस विषय पर अपने कुछ सुझाव भी दिए है , आशा है आपको अच्छा लगेगा और इससे आपको लाभ भी होगा।

10वीं के बाद नौकरी के लिए जा रहे है तो क्या यह अच्छा कदम है

मेरे अनुसार यह अच्छा कदम नहीं है। आजकल कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है। 10वीं का सर्टिफिकेट आपको ज्यादा अच्छी जॉब नहीं दिला सकता। इस  योग्यता (Qualification) के साथ आपको काम वेतन वाली जॉब के साथ ही संतुष्ट होना पड़ेगा, जो की आज के समय के हिसाब से काफी नहीं है। मुझे नहीं लगता के आप इस योग्यता (Qualification) के साथ एक सही जॉब पा सकते है निजी क्षेत्र में।

मेरा सुझाव तो यह है कि यदि  आप 10वीं के बाद नौकरी करना चाहते है तो अपनी पढाई को न छोड़े उसे जारी रखे। अगर आप 10वीं के बाद नौकरी करते है और आगे पढ़ाई भी जारी नहीं रखते है ,तो आपको जीवनभर संघर्ष बहुत करना पड़ सकता है।

मेरा सुझाव तो यह है कि  अगर जरुरी है तो 10वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने का प्रयास करे। क्योकि यह स्थायी होगी और वेतन भी अच्छा मिलेगा। अगर सीधे शब्दों में कहे तो 10वीं के बाद आप सरकारी नौकरी की तयारी करते सरकारी जॉब पाने का प्रयास करे। सरकारी नौकरियों में भी कुछ ऐसे पद है जिनके लिए 10वीं पास की जरुरत है।

चलिए अब हम देखते है किस तरह की नौकरियां उपलब्ध है   10वीं पास करने के बाद –

1 .निजी क्षेत्र की नौकरियाँ (Private Sector Jobs )

2 .सरकारी नौकरियाँ (Government Jobs )

चलिए अब हम देखते है किस तरह की नौकरियां उपलब्ध है   10वीं पास करने के बाद –

1 .निजी क्षेत्र की नौकरियाँ (Private Sector Jobs)

10वीं के बाद आप निजी क्षेत्र (Private Sector ) में जॉब तो ले सकते है, पर वो जॉब कुछ ख़ास नहीं होगी। निजी क्षेत्र (Private Sector ) में जॉब में आपको मजदूरी जैसी जॉब भी करनी पढ़ सकती है। इसमें आपको उस तरह की जॉब मिल सकती है जैसे देखभाल करना दरवाजा खोलना बंद करना ,चपरासी और गार्ड जैसे जॉब आप पा सकते है। इसमें आपका वेतन अच्छा नहीं होगा और न ही इसमें आपके भविष्य की कोई सुरक्षा होगी। सीधे शब्दो में कहे तो लम्बे समय के लिए बहुत अच्छी नहीं है। इस तरह की नौकरी में आपको बार बार नौकरी बदलने के लिए मजबूर व् किया जा सकता है।

इस तरह की नौकरी में आपको कभी भी निकाला जा सकता है अगर उन्हें आपकी जरुरत नहीं होगी तो काम का लोड देकर या कुछ ज्यादा टाइम बढ़ाकर , वेतन में कटौती करके इस तरह से किया जायेगा जिससे आप खुद मजबूर  हो जायेगा नौकरी छोड़ने के लिए। तो इस प्रकार कोई सुरक्षा नहीं है 10वीं के बाद नौकरी करने से आपके भविष्य की।

2 .सरकारी नौकरियाँ (Government Jobs )-

चलिए अब हम बात करते है सरकारी नौकरियों की।  जी हाँ ! 10वीं के बाद बहुत सारी ऐसी सरकारी नौकरियां भी है जिसमे 10वीं के बाद  अप्लाई कर सकते है। कुछ नौकरियाँ इस प्रकार है –

  • भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)
  • इंडियन आर्मी (Indian army)
  • भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard)
  • नगर निगम (municipal Corporation)
  • भारतीय रेल (Indian Rail)

ऊपर दी गयी स्थानो  में 10वीं के बाद छात्र एंट्री लेवल की नौकरियों को पाने में सक्षम होंगे। उदाहरण के लिए भारतीय सेना में 10वीं के बाद छात्रों को सैनिको के रूप में भर्ती किया जाता है। उन्हें सेना द्वारा प्रशिक्षित (Training ) किया जाता है फिर नौकरी दी जाती है।

रिटायरमेंट (Retirement ) के बाद सरकारी नौकरी में आपको पेंशन और भी बहुत सारे लाभ दिए जाते है। अगर सीधे शब्दों में कहे तो  10वीं के बाद आपको सरकारी नौकरी में शामिल होने के बाद कोई पछतावा नहीं होगा।

दूरस्थ शिक्षा (DISTANCE EDUCATION) + 10वीं के बाद जॉब (DISTANCE EDUCATION+ Job after 10th)

जैसे कि मैंने पहले ही बताया है और सुझाव दिया है कि 10वीं के बाद पढ़ाई जारी रखें। लेकिन अगर आपको नौकरी करनी है कोई विकल्प नहीं है तो मैं आपको डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने की सलाह दूंगा। आप ओपन स्कूल सिस्टम का उपयोग कर सकते है और 11वीं और 12वीं की स्कूल की शिक्षा पूरी कर सकते है। इसके अलावा 10वीं के बाद  डिस्टेंस एजुकेशन से आप जॉब के लिए डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है। अगर सीधे सीधे शब्दो में कहे तो कोशिश करें कि आपकी जॉब भी चले साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन से पढाई भी। दोनों चीजे साथ साथ करना मुश्किल है पर संभव भी है। इसलिए अंत में बस इतना ही कहूंगा कि आप 10वीं के बाद  अपनी पढाई भी जारी रखें।

दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के प्रकार (TYPES OF DISTANCE EDUCATION PROGRAMS)

भारत में विभिन्न प्रकार के डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स उपलब्ध है। प्रोग्राम (program )से जुड़ी डिग्री के आधार पर, उन्हें निम्नलिखित श्रेणियों(categories ) में वर्गीकृत(classified ) किया जा सकता है:

  • सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate courses)
  • डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Bachelor’s Degree courses)
  • स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम (Diploma courses)
  • मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम (Master’s Degree courses)
  • पीजी डिप्लोमा कोर्स (PG Diploma courses)
  • डॉक्टरेट डिग्री पाठ्यक्रम (Doctoral Degree courses)

मैं आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।
फ्री कंप्यूटर क्लास के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। सब्सक्राइब करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

www.youtube.com

फ्री कंप्यूटर कोर्सेज वेबसाइट-

technicalinstitutions.com

अगर आप जानना चाहते है कि 10वीं के बाद करियर में क्या चुनें, तो दी गयी लिंक पर क्लिक करें –

10 वीं के बाद करियर में क्या करें ?

 

1 thought on “  10वीं के बाद नौकरी के क्या क्या ऑप्शन है ?”

Leave a Comment